Munshi Premchand Biography Short in Hindi मुंशी प्रेमचन्द : जीवन परिचय हिन्दी में मुंशी प्रेमचंद का बचपन का नाम है धनपत राय श्रीवास्तव, वाराणसी के समीप लमही में 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद का जन्म हुआ। मुंशी प्रेमचंद हिंदी कहानी सम्राट, उपन्यास सम्राट नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने एक दर्जन उपन्यास और तीन सौ अधिक कहानियां लिखे है, इनकी कहानियां मानसरोवर नाम से आठ खंडों में संकलित है, सेवासदन, गोदान, गबन, निर्मला, रंगभूमि, कर्मभूमि, कायाकल्प, प्रतिज्ञा आदि इनके उपन्यास है तो बड़े घर की बेटी, कफ़न, पंच परमेश्वर, बड़े भाई साहब, दो बैलों की कथा, नमक का दरोगा, बूढ़ी काकी, ठाकुर का कुआं, पूस की रात आदि प्रसिद्ध कहानियां है। प्रेमचंद हिन्दी में लिखने से पहले ऊदू में नवाब राय नाम से लिखा करते थे, 1907 प्रकाशित सोजे वतन अंग्रेज सरकार द्वारा जब्त किया गया था। प्रेमचंद हिन्दी पत्रिकाओं जमाना, सरस्वती, माधुरी, मर्यादा, चाँद, सुधा आदि में लिखा। उन्होंने हिंदी पत्रिका जागरण और हंस का सम्पादन भी किया है। उनका अंतिम और अपूर्ण उपन्यास मंगलसूत्र है। 1936 में मुंशी प्रेमचंद का निधन हुआ। उनके साहित्य की मु...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें